अचानक दिल्ली रवाना हुए CM भूपेश बघेल, मंत्रीमंडल की बैठक स्थगित

अचानक दिल्ली रवाना हुए CM भूपेश बघेल, मंत्रीमंडल की बैठक स्थगित


रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को अचानक दिल्ली रवाना हो रहे हैं। इस वजह से भूपेश कैबिनेट की बैठक स्थगित हो गई है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में तीन दिन से चल रहे आयकर छापामारी की कार्रवाई पर राजनीति गरमा गई है। सत्ता पक्ष-विपक्ष के बीच वार-पलटवार चल रहा है। इस बीच कांग्रेस का प्रदर्शन भी राजधानी रायपुर में हो रहा है। इसके पहले मंत्रीमंडल की बैठक कोरबा के पर्यटक स्थल सतरेंगा में होना सुनिश्चित किया गया था। बाद में मुख्यमंत्री की व्यस्तता की बात कहकर बैठक मुख्यमंत्री निवास में आहूत की गई। इस बीच यह खबर आ रही है कि केंद्रीय आयकर टीम की छापामार कार्रवाई से उत्पन्न् हालात से आलाकमान को अवगत कराने मुख्यमंत्री अचानक दिल्ली रवाना हो गए हैं। मुख्यमंत्री बघेल 29 फरवरी को गिरौदपुरी मेले में भी शामिल होने वाले थे। मैनपाट महोत्सव शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि थे। इस वजह से कैबिनेट की बैठक रायपुर में ही आयोजित की गई है।


Popular posts from this blog

मनरेगा में नर्मदा किनारे रोपे गए पौने दो करोड़ पौधों की होगी जियोटैगिंग

बलवा करने वाले आरोपितों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की भी कार्रवाई

बारात लौटाने की धमकी देकर लिए 11 लाख, अब 20 लाख के लिए निकाला